अमेरिकन फैडरल रिजर्व की कारगुजारी के चलते भारत में सोने के भाव आसमान पर जा चढ़े हैं. महज कुछ दिन पहले तक 55 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर बिक रहा सोना अब 63 हजार प्रति दस ग्राम के भाव पर जा पहुंचा है. इससे भारत में वैवाहिक सीजन के दौरान बिक्री पर भारी असर पड़ने की संम्भावना है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोने की खरीदारी में अत्यधिक गिरावट आई है और बेटे-बेटियों के विवाह की तैयारियों में जुटे परिवार अपने पुराने सोने के गहनों को गलवा कर ही दूल्हे और दुल्हन के नए डिजाइन के जेवर बनवा रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों उत्तर भारत में शादियों का सीजन चल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों के एक—एक गांव में दस-दस शादियां हो रही हैं. उत्तर भारत के क्षेत्रफल आधारित सबसे बड़े राज्य राजस्थान के विभिन्न शहरों के सर्राफा बाजारों में जहां अमीर नए आभूषणों की खरीद सोने के लगातार चढ़ते दामों पर कर रहे हैं. वहीं गांवों में पुराने गहनों को गलवा कर सोने के नए आभूषण बनवाए रहे हैं.
ठीक यही हाल उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का है. जहां की निम्न मध्यमवर्गीय जनता 24 कैरेट के सोने के दाम 63 हजार को पार कर जाने से शगुन के लिए ही नया सोना खरीद रही है. इन राज्यों में चांदी के आभूषणों की खरीद पर भी बंढ़ती कीमतों का विपरीत असर पड़ा है.
खरीद में करेंगे देरी तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत
सोने के व्यापार से जुड़े ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर वाकई आपको सोना खरीदना है तो तत्काल बाजार तक जाएं और जितनी क्षमता है, उतना सोना खरीद लाएं क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव की ओर बढ़ रहे अमेरिका के वित्तीय विशेषज्ञों पर दवाब है कि वे महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करते चलें. इससे बाजार पर अत्यधिक दवाब आएगा और उसका नतीजा पीली धातु के साथ ही सफेद धातु यानि चांदी की कीमतों पर दिखेगा. इन हालात में भारत में सोने के दाम 75 हजार प्रति दस ग्राम को भी पार कर सकते हैं. इसलिए विशेषज्ञ इंडियंस को सलाह दे रहे हैं कि अगर वे सोना खरीदना चाहते हैं तो यह समय सबसे अधिक मुफीद है. वे जितनी देरी करेंगे, उतनी ही सोने की कीमतें बढ़ती चली जाएंगी.
न्यूयार्क में सोने के दाम 2080 डॉलर प्रति औंस
असल में अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर इस समय अत्यधिक दवाब में है और वह ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए बिना अमेरिकन अर्थव्यवस्था को बेकाबू होने से नहीं रोक सकता है. अगर आज की बात करें तो 4 मई को न्यूयार्क में सोने के दाम 2080 डॉलर प्रति औंस बोले जा रहे हैं.
भारत में 4 मई को 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 60 हजार रुपए और 18 कैरेट सोने के प्रति दस ग्राम का भाव 56144 रुपए, तथा 14 कैरेट सोने के दस ग्राम का भाव 40729 रुपए बोला जा रहा है. यही स्थिति चांदी की है. 4 मई को भारत के विभिन्न राज्यों के सर्राफा बाजारों में एक किलो चांदी का दाम 75 हजार रुपए तक बोला जा रहा है.