ये है ओडिशा की बालासोर ट्रेन दुर्घटना का असली कारण, यहां जानें सिग्नल से लूप लाइन तक हुईं गलतियों का ब्यौरा

इस वजह से लूप लाइन पर जा पहुंची 128 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस

बाहनगा स्टेशन की 750 मीटर लम्बी लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी, लेकिन इसी लाइन का सिग्नल ग्रीन हो गया

कोरोमंडल के चालक ने इसे देखा और एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन पर आ गई

128 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही कोरोमंडल पलक झपकते ही मालगाड़ी से जा भिड़ी

इस टक्कर से कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए

प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लूप लाइन पर लगे सिग्नल को एक बार ग्रीन होते ही रेड कर दिया गया

इसे मानवीय भूल मानने के लिए विस्तृत जांच की जरूरत बताई गई है क्योंकि सिग्नलिंग प्रणाली आटोमेटिक है

बताया जा रहा है कि बाहनगा स्टेशन पर सिग्नल की ये गड़बड़ी काफी दिनों से चल रही थी लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया

सिग्नल के एक बार ग्रीन होकर रेड होने की शिकायत एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने दर्ज कराई थी