लो हो गया मंगल का राशि परिवर्तन, अब किसको मिलेगी जेल और किसको रेल, यहां डिटेल से जाने

ग्रहों के सेनापति मंगल, मिथुन से कर्क राशि में 02:13 अपराह्न पहुंच गए. अब वे कुछ राशियों को पराक्रम देंगे, कुछ को पराभव भी

ग्रहों के कमांडर इन चीफ होने की वजह से मंगल हर समय तेजोदीप्त रहते हैं. इसका प्रभाव इंसानों पर ​भी दिखता है

ग्रहों के एक से दूसरी राशि में पहुंचने को गोचर कहा जाता है और मंगल गोचर के डेढ़ महीने बाद ही दूसरी राशि में गोचर कर जाता है

मंगल पौरुष का प्रतिबिम्ब है और तपन की वजह से हर समय लाल रहते हैं. ये जातकों के जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं.

राशियों में डेढ़ महीने के मंगल के गोचर के असर को विभिन्न भावों अर्थात मूड के हिसाब से देखा जाता है

ज्योतिष में ग्रहों के मूड को पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे, सातवें, आठवें, नौवें, दसवें, ग्यारहवें और बारहवें भाव में बांटा गया है.

तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में मंगल कुछ खास राशियों के जातकों को मालामाल कर देगा, अन्य का बेडा गर्क कर देगा 

इस साल मंगल का ये दूसरा गोचर है, अभी पांच गोचर और होंगे गोचरों का समय और तारीख अगली स्लाइड में देखें

गोचर समय, 01 जुलाई 2023, शनिवार कर्क से सिंह राशि में 02:38 AM, 18 अगस्त 2023, शुक्रवार सिंह से कन्या 04:13 अपराह्न..... 

गोचर समय, 01 जुलाई 2023, शनिवार कर्क से सिंह राशि में 02:38 AM, 18 अगस्त 2023, शुक्रवार सिंह से कन्या 04:13 अपराह्न..... 

03 अक्टूबर 2023, मंगलवार कन्या से तुला 06:17 PM, 16 नवंबर 2023, गुरुवार तुला से वृश्चिक 11:04 AM, 28 दिसंबर 2023, गुरुवार वृश्चिक से धनु 12:37 पूर्वाह्न