तारक मेहता शो के लिए मुसीबतें कम होना बंद नहीं हो रही हैं.

अब इस शो में बावरी का रोल कर चुकीं मोनिका भदोरिया ने राज खोला है.

एक अखबार को इंटरव्यू में मोनिका ने शो के मेकर्स पर बुरे बर्ताव का आरोप लगाया.

मोनिका ने कहा कि वे कलाकारों से कुत्तों जैसा व्यवहार करते हैं.

मोनिका ने यह भी कहा कि मेकर्स खुद को भगवान समझते हैं.

पैसे की कमी नहीं होने के बावजूद कलाकारों को समय पर पेमेंट नहीं करते.

हाल ही में शो की एक महिला कलाकार ने गलत बर्ताव के आरोप लगाए थे.

इससे पहले शो में तारक मेहता बनने वाले कलाकार ने आरोप लगा शो छोड़ा था.

इससे पहले शो में तारक मेहता बनने वाले कलाकार ने आरोप लगा शो छोड़ा था.