शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सबसे पहले डीमेट एकाउंट खोलना जरूरी है

डीमेट एकाउंट कई प्राइवेट प्लेटफार्म खोलते हैं जिनमें जीरोधा, एंजल, कोटक सिक्योरिटी समेत अनेक निजी प्रोवाइडर शामिल हैं

डीमेट एकाउंट खोलने के लिए पैन नम्बर होना आवश्यक है. इसके बिना कोई भी प्लेटफार्म एकाउंट नहीं खोलता

वैलिड पैन नम्बर प्रदान करते ही प्राइवेट प्लेटफार्म को आपका मोबाइल नम्बर भी देना होगा

आपका एड्रेस प्रूफ मसलन ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि भी डीमेट खोलने वाले प्रोवाइडर को देना जरूरी है

उस बैंक एकाउंट की डिटेल यानि खाता नम्बर, आईएफएससी कोड इत्यादि भी देने होंगे जिससे आप डीमेट एकाउंट को जोड़ना चाहते हैं

ये डिटेल प्रदान करते ही सर्विस प्रोवाइडर आपका डीमेट एकाउंट खोल देगा लेकिन इसके लिए वह सालाना लगभग 300 रुपए फीस भी वसूलेगा

डीमेट एकाउंट ओपन होते ही सर्विस प्रोवाइडर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और पिन नम्बर प्रदान करेगा

इसके साथ ही सर्विस प्रोवाइडर एक एप भी आपसे डाउनलोड करवाएगा जिसमें जाकर आपको लॉग—इन करना होगा

लॉग—इन करते ही आप बीएसई और एनएसई मार्केट से जुड़ जाएंगे और ऐसा होते ही शेयर खरीद और बेचान किया जा सकेगा

अगर आप प्राइवेट प्लेटफार्म पर डीमेट एकाउंट नहीं खोलना चाहते तो एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल समेत तमाम बैंकों में जाकर डीमेट एकाउंट खोल सकते हैं