खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली एक्ट्रेस न्यारा एम बनर्जी अभी चर्चा में है.

कहा जा रहा है कि उन्होंने निशांत मलखानी से शादी रचा ली है.

नायरा ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है.

नायरा ने शादी के खबरों पर यह भी बताया कि उन्हें पति कैसा चाहिए.

नायरा चाहती हैं कि उनका पति इमोशनली और मेंटली उनसे जुड़े.

एक्ट्रेस चाहती हैं कि वह प्यार में किसी तरह से असुरक्षित महसूस ना करे.

नायरा कहती हैं कि जब भी वे शादी करेंगी, सबको सूचना जरूर देंगी.

नायरा ने टीवी शो पिशाचिनी से अपनी पहचान बनाई है.

उनको इस शो से वो सब मिला, जो एक भारतीय एक्ट्रेस को चाहिए होता है.

फिलहाल एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी की तैयारी में जुटी है.