श्याम भक्तों की मनोकामना श्याम बाबा तुरंत पूरी करते हैं.
वैसे तो सच्चे मन से की गई प्रार्थना वे हमेशा पूरी करते हैं.
कहा जाता है कि विशेष तरह से प्रार्थना करने से मनोकामना जल्द पूरी होती है.
कहा जाता है कि मनोकामना के लिए इत्र की शीशी दरबार में साथ लेकर जाएं.
इस शीशी को श्याम बाबा को दिखाकर अपने मन की बात कहें.
इसके साथ ही शीशी का ढक्कन खोलकर बाबा को रिझाएं.
फिर इसे बंद कर लें. बाबा को प्रार्थना करें कि कामना पूर्ण होते ही इस आपको अर्पित कर देंगे.
जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए, तो इस शीशी को श्याम दरबार में भेंट करें.
कहा जाता है कि श्याम बाबा को इत्र बेहद पसंद है और इससे उन्हें आसानी से रिझाया जा सकता है.
हालांकि श्याम की कृपा किस पर होगी, यह तो वही तय करता है.