नोकिया ने हाल ही में 2 नए फोन लॉन्च किए हैं.
इनमें एक है नोकिया 105 और दूसरा 106.
दोनों के मॉडल 2023 के नाम से बाजार में उपलब्ध हैं.
दोनों बेसिक मोबाइल की खास बात है इनमें इनबिल्ट यूपीआई पेमेंट सुविधा का होना.
इस कीपैड बेसिक फोन से सीधे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना ऐप के.
नोकिया 105 को 1299 और नोकिया 160 को 2199 में पेश किया गया है.
दोनों फोन में पहले से दमदार बैटरी है, जो 12 घंटे तक चल सकती है.
दोनों ही फोन की मैमोरी को एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है.