नई दिल्ली. अफवाह और गलत जानकारी के जरिए कोविड-19 टीके पर भ्रम फैलाने वाले सावधान, ट्विटर कोविड-19 टीके से संबंधी गलत जानकारी हटाएगा। फेसबुक और यूट्यूब भी टीकों संबंधी गलत जानकारी को डिलीट करेगा।
सोशल मीडिया के तीनों दिग्गजों ने वायरस के वास्तविक नहीं होने का दावा करने वाली, टीके के प्रभाव संबंधी दावों का खंडन करने वाली और टीकाकरण का इस्तेमाल लोगों को नुकसान पहुंचाने या नियंत्रित करने के लिए किए जाने के बेबुनियाद दावे करने जैसी पोस्ट को हटाने का ऐलान किया है।
ट्विटर अगले बुधवार से नई नीति लागू करेगा। इसके बाद अगर लोग नियमों का उल्लंघन करके ट्वीट करेंगे तो उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोविड-19 का टीका लगना आरंभ हो गया है। ऐसे में कई लोग टीकाकरण को लेकर हिचकिचा रहे हैं और टीकों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है।
दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर
नई दिल्ली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बल को भारतीय क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि का पता चला था। दोनों को अमृतसर में राजाताल सीमा चौकी के निकट मार गिराया गया।
उनके कब्जे से एक एके-56 रायफल, एक अन्य अर्द्धस्वचालित रायफल, एक पिस्तौल, 90 गोलियां, पांच मैगजीन और करीब 10 फुट की दो पीवीसी पाइप बरामद हुईं जिनका आमतौर पर इस्तेमाल सीमा पार से नशीले पदार्थों के पैकेट भेजने के लिए किया जाता है।