जयपुर. छात्र हितों की अनदेखी से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कुलपति कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। इससे पहले परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद पार्क का चक्कर लगाकर विरोध जताया।
परिषद की 11 सूत्री मांगों के समर्थन में विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय लाइब्रेरी पर एकत्रित हुए और वहां से विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पहुंचे। जहां नारे लगाते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया! परिषद कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद पार्क का चक्कर लगाकर कुलपति ऑफिस का घेराव किया! प्रदर्शन लगभग 3 घंटे तक चला।
प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री होशियार मीणा, विभाग संयोजक रोहित गौतम, अखिल दाधीच, लेखराज समोसा, गिर्राज सौरभ सहित परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। विद्यार्थी परिषद इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी! विभाग संयोजक रोहित गौतम ने राज्य सरकार की नाकामी पर प्रकाश डाला! परिषद के 5 कार्यकर्ताओं समिति ने 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।