नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश में बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की पहली प्री बोर्ड परीक्षाओं की डेट आ गई है। राज्य में 15 जनवरी से ये परीक्षाएं शुरू होंगी। प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम विद्यालय अपने स्तर पर तय करेंगे। स्कूलों को उत्तर पुस्तिकाएं जांचकर फरवरी के पहले सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेजनी होंगी। परीक्षाओं के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र संचालित करने का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक परीक्षाओं की तिथियों को लेकर संशय की स्थितियां बनी हुई थीं।
राजधानी के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं से पहले दो प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाने का कार्यक्रम है। पहली 15 से 25 जनवरी और दूसरी परीक्षा एक मार्च से कराई जाएगी। पहली प्री बोर्ड परीक्षा के बाद उनके प्रश्न पत्र और मॉडल आंसरशीट जमा करानी होंगी। इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अन्य स्कूलों के छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे छात्रों को अभ्यास के ज्यादा अवसर मिल सकेंगे। स्कूल टॉपरों के लिए विशेष कंटेंट तैयार किया जा रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूली परीक्षाओं को कराने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई राज्यों में परीक्षाओं का कार्यक्रम अब तक तैयार नहीं हो पाया है तो कई राज्यों ने परीक्षाओं को आगे खिसका दिया है।