नई दिल्ली. ऑल इंडिया आयुर्वेद एवं यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक सोमवार को दिल्ली में डॉ. सत्यदेव मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया कि प्रधानमंत्री ने आयुष मंत्रालय का गठन कर स्वर्गीय राज नारायण के ख्वाबों को साकार करने का शुभ कार्य किया है।
इस दौरान डॉ. सत्यदेव मिश्रा ने कहा कि शोध संस्थानों में रिक्त पदों को भरा जाए और हर पैथी के शोध संस्थानों में स्थानांतरण प्रणाली को लागू किया जाए, क्योंकि एक ही स्थान पर अधिकतर शोध अधिकारी जमे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पीएलआईएम और आईएमपीसीएल को प्रभावी बनाए बिना देसी दवाओं की गुणवत्ता सदैव सवालों के घेरे में रहती है। इसलिए जल्द से जल्द पीएलआईएम और आईएमपीसीएल में सुधार किया जाए ताकि देसी दवाओं की गुणवत्ता पर से सवालिया निशान हद सके।