नई दिल्ली. आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस हरियाणा की ओर से 1 नवंबर 2023 को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 76वां निशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. इस मौके पर आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की जनरल बाडी मीटिंग भी होगी.
आल इंडिया तिब्बी कांग्रेस के अनुसार यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत ये कैंप लगाया जाएगा. गौशाला रोड, नूंह मेवात में लगने वाले कैंप की पंचलाइन ‘घर घर यूनानी हर घर नूरानी’ होगी. कैंप की अध्यक्षता डॉ कमरुद्दीन ज़ाकिर अध्यक्ष एआईयूटीसी हरियाणा करेंगे.
मुख्य अतिथि डॉ सैयद अहमद खान पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सीसीआरयूएम एवं हेड यूनानी मेडिकल सेंटर,सफदरजंग हास्पिटल, विशिष्ट अतिथि डॉ सद्दीक़ अहमद मेव इतिहासकार व सामाजिक कार्यकर्ता असरार अहमद उज्जैनी, हकीम अताउर्रहमान अजमली पूर्व सदस्य एडवाइजरी कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग, हकीम मौलाना मुर्तजा़ देहलवी उपाध्यक्ष एआईयूटीसी नई दिल्ली, हकीम आफताब आलम दवाखाना शिफा़-उल-हुस्ना, अलीम अंसारी कांग्रेस लीडर दिल्ली होंगे.
नि:शुल्क यूनानी मेडिकल कैंप में डॉ महीउद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ अब्दुल सलाम जलालपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ जावेद खान उपाध्यक्ष एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ अब्दुल सलाम शिकरावा अध्यक्ष मेडिकल आफिसर्स विंग एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ हमीदुल्लाह उपाध्यक्ष एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ जुबैर अहमद महासचिव मेडिकल आफिसर्स विंग एआईयूटीसी हरियाणा, डॉ मो. क़ासिम पॉलिटिकल सैक्रेटरी एआईयूटीसी हरियाणा के साथ ही डॉ असलम अली, डॉ मुहम्मद उमर, मुबीन अहमद, शाहिद जुनैद सेवाएं देंगे. कैंप के खा़दिम ए तिब डॉ.मोहम्मद अरशद ग़यास, महासचिव एआईयूटीसी हरियाणा होंगे.
बता दें कि नूंह इलाके में मुस्लिम आबादी की बहुतयात होने से यूनानी चिकित्सा काफी लोकप्रिय है और यहां के लोग परंपरागत रूप से भी यूनानी के घरेलू नुस्खों को आजमाते रहते हैं.