नई दिल्ली. ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा 75वें अमृत महोत्सव और गांधी जयंती पर लगाया गया 75वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर अहमदाबाद में संपन्न हो गया. इस मौके पर तिब्बी कांग्रेस गुजरात के यूनानी डॉक्टर्स का प्रांतीय अधिवेशन सरदार वल्लभभाई पटेल हाऊस में आयोजित किया गया. शिविर में गुजरात सरकार के आयुष विभाग के अलावा सना हर्बल (देहलवी रेमेडीज) ईबा इंडिया, शिफा उल हुस्ना आदि दवा कंपनियों ने सहयोग किया.
शिविर से 1000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए. इस दौरान ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस गुजरात का प्रांतीय अधिवेशन भी आयोजित किया गया. अधिवेशन की सदारत मताज हकीम अब्दुल रज्जाक कुरेशी कासमी ने की. सम्मेलन के मेहमान ए खुसूसी ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान थे. डॉ. खान ने यूनानी चिकित्सा के हालात की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात में आयुष पद्धति खूब लोकप्रिय है, लेकिन इसके बावजूद गुजरात में सरकारी स्तर पर यूनानी चिकित्सा का कहीं अता—पता नहीं है. सैयद अहमद खान ने कहा कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस गुजरात के पदाधिकारी गुजरात में यूनानी पैथी के विकास के लिए प्राणपण से जुटे हुए हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर निसार अहमद अंसारी, मुहम्मद इमरान खेड़ा वाला स्थानीय विधायक, हाजी मुहम्मद इसरार निगम पार्षद, मुश्ताक अहमद निगम पार्षद ने आश्वासन दिया कि गुजरात में यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और यूनानी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति का रास्ता साफ किया जाएगा.
हाजी मिर्जा असरार बेग ने कहा कि कोरोना काल में यूनानी दवाओं की अहमियत का अंदाजा हुआ. यूनानी की दवाओं ने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि अहमदाबाद नगर निगम के अंतर्गत यूनानी औषधालय खोले जायेंगे तथा यूनानी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शेख मोहम्मद याकूब, डॉ. अकबर शारगांवगर, डॉ. शोएब आलम, डॉ. यूसुफ मंसूरी, डॉ. अब्दुल समद आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. यासिर क़ुरैशी ने किया. हाफ़िज़ नुह यासिर द्वारा क़ुरान की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. डॉ अरुण कुमार भीमा शंकर भट्ट ने प्रतिभागियों का शुक्रिया अदा किया.
शिविर को कामयाब बनाने में डॉ. जान्हवी भट्ट, डॉ. हरिन सिंह मकवाना, डॉ. अरुण कुमार भट्ट, डॉ. बुशरा टायरवाला, डॉ. शोएब आलम, डॉ. मुहम्मद ताहिर राजपूत, डॉ. मुहम्मद अशरफ अंसारी, डॉ. समीउल्लाह खान पठान, डॉ. तमीम ए.कुरैशी, डॉ.डॉ.यासिर ए.कुरैशी, डॉ.अब्दुल समद, हकीम आफताब आलम और मुहम्मद इमरान कन्नौजी ने मानद सेवाएं प्रदान कीं।
.