जयपुर. अग्र युवा शक्ति जयपुर एवं अग्रवाल शिक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 के चतुर्थ संस्करण में धर्मेंद्र गोयल अध्यक्षता में एंव विशिष्ट अतिथि श्री आई सी अग्रवालकी उपस्थिति में में तीसरे दिन जूनियर ,सीनियर के कुल मिलाकर कुल 9 मैच खेले गए।
संस्था के महामंत्री किशनअग्रवाल ने बताया आज के टूर्नामेंट में गोयल और समरायवाला आदर्श नगर व प्राइजेस ग्रुप आमेर के प्रथम पारी में आमेर टीम को भुनेश ने 19 बनाकर रन से जीत दिलाई । प्राइजेस ग्रुप आमेर व मालवीय नगर रॉयलस के मैच में कनक गुप्ता ने 48 रन बनाकर मालवीय नगर को जीत दिलाई। उमाशंकर गुडवाला ने बताया प्रथम पारी का तीसरा मैच गोयल एंड सम रायवाला व बाड़ीजोड़ी वाला वरियर मध्य खेला गया जिसमें अभय ने आदर्श नगर से 50 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया।
विशिष्ट अतिथि आई सी अग्रवाल (जीनस ग्रुप ) ने बताया कि युवाओं को जोड़ने के लिए स्पोर्ट्स सबसे बड़ा माध्यम है और इस दिशा में अग्रयुवा शक्ति जयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग सार्थक प्रयास है
कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया ने बताया दूसरी पारी का प्रथम मैच नेसबी सांगानेर हीरोज व मालवीय नगर रॉयल्स के बीच खेला गया।जसमे मालवीय नगर टीम से राजेश केडिया ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया
आज के मैच मुख्य अतिथि सर्वश्री लखन अग्रवाल, अशोक बंसल,नीलेश अग्रवाल,उमेश गोयल,मनीष जालान, सुभाष गोयल,हरीश केडिया,हेमलता अग्रवाल, दिनेश गोयल (चीफ इंजीनियर) डॉ. एस.एस अग्रवाल महेंद्र गुप्ता (RPS) मुख्य रूप से उपस्थित रहे अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया
तेज धूप में दिखाया दमखम, आखिरी गेंद तक मशक्कत
अग्र युवा शक्ति जयपुर एवं अग्रवाल शिक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 के चतुर्थ संस्करण में घाटगेट स्थित अग्रवाल कॉलेज मैदान में शनिवार को दूजूनियर ,सीनियर के कुल 9 मैच खेले गए। अध्यक्ष रूपकिशोर गोयल ने बताया कि मुख्य अतिथि पार्षद नीरज अग्रवाल, राजू अग्रवाल, रामावतार गुप्ता, पवन कमल, आई.सी अग्रवाल, जुगल किशोर डेरेवाले, संजय अग्रवाल, पवन लश्करी मौजूद रहे।
संस्था के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया गोयल और समरायवाला आदर्श नगर व मालवीय नगर रॉयल्स के बीच खेला। अभय मैन ऑफ द मैच रहे। साथ ही बाड़ीजोड़ी वारियर्स व सिविल लाइन चैंपियंस में प्रशूल ने 61 रन से विद्याधर नगर को जिताया। आहेली सुपर किंग्स हवामहल व प्राइजेस ग्रुप आमेर में आमेर से अंकुश सर्वश्रेष्ठ रहे।
कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भुतिया ने बताया कि स्थापत्य स्ट्राइकर झोटवाड़ा व सिविल लाइन चैंपियन में उत्सव ने 37 रन से सिविल लाइन को जीत दिलाई। दूसरा पारी में आहेली सुपर किंगस व मालवीय नगर में कनक गुप्ता ने 62 रन मालवीय नगर को जीत दिलाई।