नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन से गिरावट के बाद नये मामले फिर बढ़ गए हैं, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इससे सक्रिय मामलों की दर और कम होकर पांच फीसदी हो गयी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.12 लाख हो गयी है। इससे पहले 15 नवम्बर को 41,100 मामले आये थे लेकिन उसके बाद दो दिन तक इसमें कमी आयी और 16 नवम्बर को इनकी संख्या 30,548 तथा 17 नवम्बर को 29,163 रही।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.52 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1876 की बढ़ोतरी हुई है जबकि केरल में स्वस्थ हाेने की संख्या सर्वाधिक 6620 रही। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 42,004 हो गई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 437 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,166 गयी है तथा इस महामारी से अब तक 7412 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.84 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 680 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 15,085 हो गयी है तथा अभी तक 11,513 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.34 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कभी तेजी, कभी मंदी, भारत को खूब छका रहा है वायरस
