जयपुर. पिंकसिटी के क्षिप्रापथ थाना क्षेत्र में दो गुटों में जमकर चाकू चले। चाकूबाजी में एक दुकानदार की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार वीटी रोड स्थित हटवाडा स्थित सब्जी मण्डी में देर शाम दो दुकानदारों में लाइट लगाने पर झगड़ा हो गया। कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया।
हमले में मानसरोवर निवासी सुरेश सिंधी और दूसरे पक्ष के सोनू चाकू लगने से गंभीर घायल हो गए। चाकूबाजी से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानदारों को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दुकानदार सुरेश सिंधी की मौत हो गई, जबकि घायल सोनू का इलाज जारी है।
इसके अलावा खोह नागोरियान थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित परवेज आलम (21) करीम नगर खोह नागोरियान का रहने वाला है। गोनेर रोड निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित परवेज एक निजी स्कूल में अध्यापक है। उसकी नाबालिग बेटी से अध्यापक परवेज ने बलात्कार किया। 14 जनवरी को परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अध्यापक परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया।
इधर, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राहुल शर्मा (21) राजीवपुरी ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। आमेर रोड निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राहुल शर्मा उसको होटल में ले गया, वहां उसके साथ बलात्कार किया।