ढाई साल में सिर्फ एक पेशी पर आए अभिनेता
जयपुर. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सत्रहवीं बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्होंने हर बार की भांति इस बार भी हाजिरी माफी की दरख्वास्त लगाई। कोर्ट ने भी दरख्वास्त को मंजूर कर सलमान को नई तारीख 6 फरवरी दे दी।
फिल्म अभिनेता सलमान खान से जुड़े कांकाणी हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, निशांत बोड़ा तथा विजय चौधरी ने कोरोनावायरस संक्रमण ौर उनकी शूटिंग व्यस्तता का हवाला देकर कोर्ट में उनके पेश होने में असमर्थता जताते हुए एक बार फिर हाजिरी माफी पेश की। इससे पहले भी पिछली 16 पेशियों पर भी सलमान खान की ओर से कोरोनावायरस संक्रमण का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश होने में असमर्थता जताई थी। कोर्ट में हाजिरी माफी पेश करने के बाद जज राजेन्द्र काछवाल की ओर से उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है। अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।
सलमान खान से जुड़े कांकाली हिरण शिकार मामले में सीजेएम कोर्ट के जज देव कुमार खत्री की कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ सलमान खान ने जिला एवं सेशन जिला कोर्ट में अपील पेश की थी। 16 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होनी थी। उल्लेखनीय है कि अप्रेल 2018 में सलमान ने ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को जिला एवं सत्र जिला न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी थी। इसके बाद वे सिर्फ एक बार कोर्ट में पेश हुए थे। ढाई साल की इस अवधि में वे हर पेशी कोई न कोई कारण बताकर हाजरी माफी का लाभ रहे है। शनिवार को एक बार फिर हाजिरी माफी पेश करने के बाद उन्हें राहत मिली है।
जोधपुर पुलिस ने सलमान खान व अन्य के खिलाफ दो अक्टूबर 1998 को हिरण शिकार का मामला दर्ज किया था। सलमान के खिलाफ हिरण शिकार का मामला विश्नोई समुदाय की तरफ से दर्ज कराया गया था। सलमान खान के खिलाफ तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण शिकार व अवधि पार लाइसेंस के हथियार रखने के मामले दर्ज है। इस मामले में सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया। पांच दिन बाद वे जमानत पर रिहा हुए।