नई दिल्ली. एलआईसी ने कोरोना के चलते मुश्किलों का सामना करे रहे पॉलिसीधारकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। नए ऑफर के तहत ऐसे पॉलिसीधारक जिनकी पॉलिसी किसी भी वजह से बंद हो गई थी वो एक बार फिर पॉलिसी शुरू कर सकते हैं।
एलआईसी ने ऐसी पॉलिसियों को फिर से चालू करने का अभियान शुरू किया है। एलआईसी ‘बीच में बंद’ हो चुकी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए सात जनवरी से छह मार्च तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इसके तहत कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को लैप्स या ‘बीच में बंद’ हो चुकी पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
एलआईसी ने इसके लिए अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है जिनमें विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है। एलआईसी का कहना है कि विशेष अभियान के तहत कुछ नियम और शर्तों के साथ विशेष पात्र योजनाओं को प्रीमियम का भुगतान नहीं किए जाने की तारीख से पांच साल के भीतर फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
पात्रता के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर भी कुछ रियायत दी जाएगी। ज्यादातर पॉलिसियों को सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर सवालों के आधार पर फिर शुरू किया जा सकेगा। ऐसे पॉलिसी धारक जिनकी पॉलिसी किसी भी वजह से बंद हुई थी वो इन सेटेलाइट कार्यालय में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और पॉलिसी फिर से शुरू कर सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क पर 20 प्रतिशत या 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं सालाना प्रीमियम एक लाख से तीन लाख रुपये होने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एलआईसी लगातार ऐसे अभियान चलाती रहती है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से नौ अक्टूबर, 2020 तक भी चलाया था।