आचार्य विमलसागर के 108वें अवतरण दिवस पर उनकी जन्मभूमि उत्तरप्रदेश के कोसमा स्थित अस्पताल में आंखों की सर्जरी के लिए बनाए गए आपरेशन थियेटर का लोकार्पण उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 5 अक्टूबर को किया.
आचार्य विमलसागर के अनन्य भक्त और राजस्थान के सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व अतिरिक्त प्राचार्य डा. विनोद शाह ने बताया कि भगवान नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र कोसमा आचार्य विमल सागर का अवतरण क्षेत्र भी है. इस पावन भूमि पर पूर्व निर्मित अस्पताल में नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए आपरेशन थियेटर बनाया गया है. जिसका उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण किया है.
डा. विनोद शाह ने बताया कि इस मौके पर लगाए गए शिविर में जांच के बाद 108 लैंस प्रत्यारोपित किए गए. इससे पहले 4 अक्टूबर को हृदयरोग एवं हड्डी जांच शिविर लगाया गया और 2 से 4 अक्टूबर तक दंत चिकित्सा शिविर में दांतों का परीक्षण तथा इलाज किया गया. डा. शाह ने बताया कि कोसमा स्थित अस्पताल इस क्षेत्र का एकमात्र बड़ा अस्पताल है, जहां चेरिटेबल इलाज किया जाता है.