नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 परीक्षा की आंसर की जारी करके उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आंसर की पूरी तरह प्रोविजनल है और परीक्षार्थी इस पर 6 जून 2023 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा. परीक्षार्थी राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा सम्बंधी जानकारी एनटीए एनईईटी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करके हासिल कर सकते हैं. एनटीए ने दावा कियाहै कि आंसर की पूरी तरह प्रोविजनल है और इस पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं.
बता दें कि एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 07 मई, 2023 को ली थी. इस परीक्षा में 20,87,449 उम्मीदवार थे. इसके अलावा देश से बाहर के 14 विभिन्न शहरों में भी परीक्षा सेंटर बनाए गए थे. भारत में 499 शहरों के 4097 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा ली गई थी. अब एनटीए ने कहा है कि जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे एग्जाम आंसर की वेबसाइट से डाउनलोड करके आगे की कार्रवाई में जुट जाएं.
NEET UG Answer Key 2023 डाउनलोड करने का तरीका
आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें. यहां एक पेज खुलेगा जहां लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी दें और सब्मिट करें. सब्मिट करते ही आंसर की खुल जाएगी. उन उत्तरों पर क्लिक करें जिन पर आपत्तियां हैं. अपना उत्तर भरें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करके फाइनल सब्मिट कर दें. इसके बाद पेज को सेव कर लें.
एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवार 06 जून रात 11.50 बजे तक आंसर की पर आपत्तियां कर सकते हैं. इसकी फीस 200/- प्रति प्रश्न है. नीट यूजी 2023 की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें.
बता दें कि पूरे देश के 499 शहरों में 7 मई को हुई नीट यूजी 2023 परीक्षा में 2087449 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा बरती गई थी.
जहां तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का सवाल है तो 6 जून 2023 की रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए देने होंगे. इसमें एनटीए उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अनुमति देगा जिनकी संबंधित प्रति अभ्यर्थी आब्जेक्शन के साथ लगाएंगे.