दूसरे स्थान पर अमेरिका का न्यूयार्क
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 50 हजार से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है और यह विश्व का पहला ऐसा राज्य है जहां वैश्विक महामारी कोविड-19 से इतनी अधिक मौतें हुई हैं।
देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर ही टूटा हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 57 और मरीजों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई जिसे मिलाकर महामारी से मरने वाल़ों की कुल संख्या 50,027 पर पहुंच गई।
विश्व में वायरस का सर्वाधिक प्रकोप अमेरिका में हुआ है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़ 21 लाख 29 हजार 231 पर पहुंच गई है और संक्रमण से तीन लाख 72 हजार 384 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 39,471 मौत हो हुई हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3581 नए संक्रमित सामने आये, जबकि 2,401 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 19 लाख 65 हजार 556 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 18 लाख 61 हजार 400 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 54 हजार 129 मरीज उपचाराधीन हैं।
11 राज्यों में बढ़े कोरोना मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 राज्यों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि शेष सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1123, छत्तीसगढ़ में 229, बिहार में 172, हरियाणा में 62, झारखंड में 29, उत्तराखंड में 36, कर्नाटक में 23, केरल में 82, मणिपुर में 35, मिजोरम में 16 और मेघालय में कोरोना के आठ सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,645 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ चार लाख 50 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 19,299 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.42 प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 855 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,23,335 रह गयी है। इसी अवधि में 201 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,999 हो गया है और मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसदी हो गयी है।