भारत में तंबाकू उपयोग पर आया एक सर्वे बेहद खतरनाक तस्वीर पेश कर रहा है. सर्वे के अनुसार आम हिंदुस्तानी धूम्रपान के साथ ही तंबाकू का उपयोग दस साल का होते—होते शुरू कर देते हैं. इनमें से 38% सिगरेट, 47% बीड़ी और 52% धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे-4 (2019) ने ये आंकड़े पेश किए हैं. इन आंकड़ों को देखते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गांधी जयंती से नया अभियान “प्रॉमिस टू प्रोटेक्ट” लॉन्च करके तंबाकू उपयोग घटाने का बीड़ा उठाया है. प्रॉमिस टू प्रोटेक्ट डिजिटल अभियान है. इसके तहत एक प्रतिज्ञा कराई जाएगी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों के दिशानिर्देशों के अनुरूप अभियान भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और बढ़ावा देना चाहता है. प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा द्वारा संचालित डिजिटल सम्मेलन में संजय कुमार, सचिव (स्कूल शिक्षा), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. जोसेफ इमैनुएल निदेशक (शैक्षणिक) केंद्रीय बोर्ड स्कूल शिक्षा (सीबीएसई), डॉ. पंकज चतुर्वेदी, हेड एंड नेक कैंसर सर्जन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और डॉ. विशाल राव, ग्रुप डायरेक्टर फॉर हेड एंड नेक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एंड रोबोटिक सर्जरी, एचसीजी कैंसर सेंटर, बेंगलुरु ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर 1,000 शिक्षकों और उनके स्कूलों ने एक साथ ऑनलाइन प्रतिज्ञा ली. अभी तक 1 लाख से अधिक प्रतिज्ञाएँ ली जा चुकी हैं. चयनित शिक्षकों ने तंबाकू उपयोग के प्रभावों से उपजे संस्मरण साझा किए. इसके अलावा तंबाकू नियंत्रण के लिए योजनाएं प्रस्तुत कीं. शिक्षा सचिव (स्कूल शिक्षा) संजय कुमार ने बताया कि भारत तम्बाकू उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है और बड़ी संख्या में वयस्कों को तम्बाकू की लत किशोरावस्था के दौरान लग जाती है. जिसका स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सीबीएसई के निदेशक डॉ. जोसेफ इमैनुएल कहा कि ये अभियान शैक्षिक परिसरों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री, विज्ञापन और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए शुरू किया गया है. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के हेड एंड नेक कैंसर सर्जन डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि तंबाकू दुनिया में मौत का एक प्रमुख कारण है. भारत में इससे प्रतिवर्ष 1 मिलियन मौत होती हैं. भारत में 15 वर्ष से अधिक उम्र के 28.6% लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं.