डिॅकाय ऑपरेशन में खुलासा
जयपुर. राजस्थान पुलिस लूट, लड़कियों की गुमशुदगी, रात में अपराध की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर नहीं पहुंचती बल्कि थाने में बुलाकर तरह-तरह के प्रश्न करती है। हां, बजरी परिवहन और बॉर्डर पार करने वालों से वसूली में वह कोताही नहीं करती। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद भी पुलिस रात आठ बजे बाद शराब बिक्री करने वालों की तरफ देखती भी नहीं है। यहां तक कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में तीस से अधिक पुलिसकर्मी गैरकानूनी काम तक करते पाए गए।
लूट की सूचना दी तो थाने बुलाया
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता बीजू जार्ज जोसफ के अनुसार 17 व 18 दिसम्बर को प्रदेश के कई जिलों में डिकॉय ऑपरेशन किए गए। ऑपरेशन के दौरान नागौर के पादुकला थाने में फोन से लूट होने की सूचना देने पर मौके पर पहुंचने की अपेक्षा पीड़ित को ही थाने आने को कह दिया गया। वहां थानाधिकारी से मिलने के बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट काफी देर बाद दर्ज की गई।
खूब प्रश्न पूछे फिर दूसरे थाने भेजा
उदयपुर के सूरजपोल थाने में फोन करके अपराध की जानकारी देने के काफी देर बाद मौके पर सिर्फ एक जवान आया। परिवादी ने थानाधिकारी से स्वयं सम्पर्क करके लिखित में रिपोर्ट दी, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। बूंदी जिले में तालेडा थाने को नाबालिग लडकी की गुमशुदगी की सूचना दी तो ड्यूटी अफसर व थानाधिकारी ने पहले तो प्रश्नों की झड़ी लगा दी और बाद में उसे देवली थाने में भेज दिया।
बॉर्डर पर वसूली करते मिले पुलिस, सेलटैक्स और परिवहन दस्ते
राजमार्गों पर चेकिंग के दौरान सिरोही के मॉवल बोर्डर पर पुलिस वसूली करती पाई गई। वसूली में परिवहन विभाग व सेल टेक्स स्टाफ भी लिप्त पाया गया। जोधपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर 30 पुलिसकर्मी गैरकानूनी काम करते पाए गए। उनमें से एक पुलिस आयुक्त ने हाथोंहाथ निलम्बित भी कर दिया। जहां तक रात 8 बजे बाद शराब बिक्री की बात है तो गंगानगर शहर के हनुमानगढ़ रोड, शिव चौक, सूरतग़ढ़ बाई पास, मीरा चौक व कोतवाली थाना क्षे़त्र सहित कई स्थानों पर चोरी-चुपके या पडोस की दुकान से शराब की बिक्री होती मिली। नागौर के थाना पादुकला थाने और उसकी रीयाबडी पुलिस चौकी के सामने से अवैध बजरी से भरे डम्पर, ट्रेलर धड़ल्ले से जाते मिले। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में दर्जनों वाहन अवैध बजरी परिवहन करते मिले। यूआईटी फैज-तृतीय, भिवाड़ी व सीकर के अजीतगढ़ में दूध चोरी व दूध में मिलावट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर केमिकल एवं अन्य सामग्री जब्त की गई और एफआईआर दर्ज की गई। इसी तरह बाड़मेर में थाना गुढ़ामलानी इलाके के रामजी की गोल में रामदेव होटल के सामने अवैध डीजल की बिक्री हो रही थी। कई उपकरण और डीजल जब्त करके थाना गुढामलानी में प्रकरण दर्ज किया गया।