नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 36 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये इलाका संभल के धनारी क्षेत्र में हैं और घने कोहरे के चलते दुर्घटना हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज करने के निर्देश दिये हैं।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ डिपो की बस टैंकर से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टैंकर का अगला हिस्सा डेमेज हो गया।
टैंकर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट टैंकर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक किया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। सडक दुर्घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।