मुंबई. बीते सप्ताह तूफानी तेजी के चलते बीएसई का सेंसेक्स 41983.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 11263.55 अंक पर पहुंच गया। छोटे निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अगले सप्ताह बाजार से दूर रहें क्योंकि शेयरों में उफान के चलते वे अपनी पूंजी गंवा सकते हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.75 प्रतिशत अर्थात 2278.99 अंकों की बढ़त के साथ 41893.06 अंक पर रहा। इस दौरान एनएसई का निफ्टी 5.34 प्रतिशत अर्थात 621.15 अंक चढ़कर 12263.55 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 3.36 प्रतिशत अर्थात 500.14 अंक बढ़कर 15404.76 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत अर्थात 329.93 अंक बढ़कर 15218.01 अंक पर पहुंच गया।
कंपनियों के तिमाही नतीजों विशेषकर बैंकों के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से निवेशधारणा मजबूत बनी। इसके साथ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन के जीत हासिल करने से अगले सप्ताह बाजार में तेजी दिख सकती है लेकिन काेरोना के मामलों में फिर से बढोतरी होने से बाजार पर नकारात्मक असर हो सकता है। बाजार में हाल के दिनों में आयी तेजी के कारण भी मुनाफा वसूली देखी जा सकती है। छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।