जयपुर. जयपुर पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने अस्पताल में घुसकर फायर करके एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार श्याम नगर थाना पुलिस ने मुशर्रफ व शहजाद डूटी गैंग के सक्रिय बदमाश के कब्जे से एक देशी कट्टा व खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार सोहेल खान (26) राय कॉलोनी हसनपुरा-सी सदर का रहने वाला है। वह मुन्ना तलवार गिरोह के विरोधी गैंग मुशर्रफ व शहजाद डूटी गैंग का सदस्य है। उसके खिलाफ शहर के सदर, सुभाष चौक व कोतवाली थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार 11 दिसम्बर को टोडारायसिंह टोंक निवासी कृष्णा कुमार पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वह टी.एन. मिश्रा मार्ग पर स्थित कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से अपने दोस्त राजू उर्फ खूबीराम के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान कार से बाइक को टक्कर मार दी लेकिन कृष्णा कुमार अस्पताल के अंदर भाग गया। बदमाश भी अस्पताल के अंदर घुस गए और कृष्णा कुमार के सिर, पैर व हाथ पर लोहे के पाइप से वार किए और फायर किया।
गिरफ्तार सोहेल खान ने बताया कि नेमा खान व कृष्ण कुमार पूर्व में साथ-साथ काम करते थे। रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी कारण पिछले वर्ष कृष्ण कुमार ने नेमा खान पर फायरिंग की थी। बदला लेने की नीयत से नेमा खान ने कृष्ण कुमार पर हमला करवाया था।