सुभाष राज
{स्वतंत्र पत्रकार}
नई दिल्ली. पिछले दो दशकों से तकनीक के बादशाह के रूप में दुनिया पर राज कर रहा गूगल का सर्च इंजन इंडिया से बहुत घबराता है क्योंकि इंडियंस एक ही सब्जेक्ट पर तरह-तरह के सवाल करके उसके एआई को पशोपेश में डाल देते हैं. असल में भारत सरकार का उपक्रम इंडियन रेलवे का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है और करोड़ों लोग प्रतिदिन उससे एक से दूसरे स्थान की ओर जाते हैं. ऐसे में लोग रेलवे सर्विस से सम्बंधित लाखों सवाल एक मिनट में ही अलग-अलग राज्यों से कर डालते हैं. जिनके जवाब देते-देते गूगल का सर्च इंजन हांफने लग जाता है.
गूगल की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल सर्च इंजन प्रति मिनट कई लाख हिट का सामना करता है लेकिन इंडिया से एक मिनट में एक सब्जेक्ट पर आने वाला करीब 50 लाख हिट उसे हांफने पर मजबूर कर देते हैं.
एक सब्जेक्ट पर प्रति मिनट 50 लाख हिट
किसी एक देश से रोजाना एक सब्जेक्ट पर प्रति मिनट गूगल सर्च इंजन पर आने वाला 50 लाख हिट समूचे ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा है. प्रति मिनट पचास लाख की दर से आने वाले ये हिट भारतीय रेल से सम्बंधित होते हैं और ट्रेन आवक-जावक समय सारिणी सबसे प्रमुख सर्च होती है. भारतीय रेल की आईआरसीटीसी की वेबसाइट दुनिया की अकेली ऐसी वेबसाइट है जिस पर प्रति मिनट 12 लाख हिट आते हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय रेलवे में नौकरी तलाशने वाले इंडियंस हैं. वे नौकरी तथा उससे सम्बंधित समाचार देने वाले लिंक खोजते हैं.
इंडियन रेलवे से सम्बंधित सवालों में सबसे अधिक सवाल सिर्फ रेलवे समय सारिणी से सम्बंधित होते हैं. इसके बाद नम्बर आता है टिकट कन्फर्मेशन का. इसके अलावा भी इंडियन्स हर मिनट कुछ न कुछ पूछते ही रहते हैं. और कुछ नहीं तो वे ये ही पूछ लेते हैं कि रेलवे कैटरिंग सेवा का मैन्यू क्या सिर्फ पूरी सब्जी ही होता है, अथवा वह बदलता भी है. सवालों में इसके अलावा भारत में पहली ट्रेन पहली बार कितने किलोमीटर चली भी इंडियंस गूगल से खूब पूछते हैं.
भारत में मुफ्त यात्रा करने वाली रेलगाड़ी का नाम भी गूगल से पूछे जाने वाले सवालों में शामिल है. भारत में ऐसा कौनसा शहर है जहां एक ही स्थान पर दो अलग-अलग स्टेशन हैं. इन स्टेशनों का नाम क्रमश: श्रीरामपुर तथा बेलापुर है. भारत के उस स्टेशन का नाम बताइए, जिसका आधा-आधा हिस्सा देश के दो राज्यों में है. इंडियन रेलवे के दो सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी में अंतर भी रोजाना लाखों लोग गूगल सर्च इंजन के एआई से पूछते हैं.
ग्रामीण भारत ब्रह्म मुहूर्त से लगा देता है सवालों की झड़ी
रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने जब से हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में वॉइस सर्च और सवाल पूछने की सुविधा दी है, तब से तो इंडियन्स ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. अब वे भोजन पकाते समय से लेकर बाथरूम में नहाने के दौरान भी अनेक तरह के सवालों से गूगल सर्च इंजन को पकाते रहते हैं.
इस फेहरिस्त में ग्रामीण इंडियन्स के सवाल अधिक रोचक होते हैं. वे जानवरों के गर्भधारण से लेकर उनके दूध कम ज्यादा देने सम्बंधी सवालों की झडी लगा देते हैं. सवाल पूछने का ये क्रम ग्रामीण भारत में ब्रह्म मुहूर्त अर्थात् प्रात: चार बजे से ही शुरू हो जाते हैं. कई तो ये तक पूछ लेते हैं कि सरकारी कार्यालयों के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की सूची पेश करिए.