दस मई को मंगल के राशि परिवर्तन के अलावा अन्य ग्रहों की चाल में भी वक्री और मार्गी होने के विशेषण दिए जाने के बीच 11 मई को सभी राशि वाले जातकों को विशेष धन लाभ होने की संभावना है. चार खास राशि वाले युवा जातकों को आज शैक्षणिक स्थल पर प्रेमी और प्रेमिका मिलने का योग भी है. सबसे महत्वपूर्ण ये कि विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी और फलदायी साबित होगा.
मेष. संपत्ति में इजाफा होगा. शैक्षणिक मोर्चे पर विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता. पर्यटन का भी मिल सकता है मौका
वृषभ. स्वास्थ्य में गडबड़ी की आशंका है. मतभेद सुलझाने से पत्नी अथवा लवर के साथ सामंजस्य बैठ जाएगा. मोटी कमाई हो सकती है.
मिथुन. कार्यालय में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा. खान-पान में सावधान रहें. इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. पदोन्नति भी मिल सकती है.
कर्क. खर्च करते समय सोचें फिर जेब से पैसा निकालें क्योंकि आज फिजूलखर्ची का योग है. काम की जमकर तारीफ हो सकती है.
सिंह. निवेश से बढ़ सकता है बैंक बैलेंस. कमाई भी अच्छी होगी. प्रतियोगिता का सकारात्मक फल मिलेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
कन्या. ओछापन दिखाने से बचे. वित्तीय अवसर दरवाजे पर खड़ा है. प्रोपर्टी खरीदने में कामयाबी मिलेगी. सोचने के तरीके में बदलाव लाएं
तुला. शेयर बाजार से कमाई का सही समय है. गाड़ी चलाने से बचें. सेवा का अवसर भी मिलेगा. सेलेब्रिटी से इनवाइट मिल सकता है.
वृश्चिक. विदेश यात्रा के अवसर आज फाइनल हो सकते हैं. सामाजिक सक्रियता से संतुष्टि मिलेगी. नौकरीपेशा को जीवनसाथी मिल सकता है.
धनु. निराशा को त्याग दें. मेहनत से भाग्य चमक सकता है. आज मौके का फायदा जरूर उठाएं. प्रेमिका मिल सकती है.
मकर. फोकस के साथ लक्ष्य का पीछा करें. अपने बैंक खातों को संभालें. घर में बिना बुलाए खुशियां आ सकती हैं. लव लाइफ में नयापन महसूस होगा.
कुंभ. प्रयासों में साथ मिलेगा. आफिस में फ्री हैंड मिल सकता है. वित्तीय दिक्कत आ सकती है. माता-पिता से धन लाभ हो सकता है.
मीन. आज जमकर प्रशंसा पाने का योग है. निवेश करते समय बुद्धिमानी दिखाएं. स्वास्थ्य को संभालने पर पूरा ध्यान दें. रोमांटिक लाइफ मजेदार होगी.