नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने घटती ब्याज दरों के इस दौर में भी देश के 6 करोड़ ईपीएफ खाता धारकों के अकाउंट में वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज राशि जारी की है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के अनुसार ईपीएफ के 6 करोड़ खाता धारक हैं। सरकार ने उनके खाते में जमा राशि पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दे दिया है। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ खाता धारक घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एसएमएस, ऑनलाइन, मिस्ड कॉल या उमंग एप डाउनलोड करना होगा। हालांकि सरकार ने इसे सौगात बताया है लेकिन आपको बता दें कि एक वक्त में पीएफ पर 12 प्रतिशत तक ब्याज मिलता था जिसे यूपीए सरकार के दौर में घटाना शुरू कर दिया गया था। मोदी सरकार ने इसे घटाकर अब 8.5 प्रतिशत कर दिया है।
कोरोना के इस दौर में जब दस करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां चली गई हैं। रोजगार गंवा चुके एक 55 वर्षीय बेरोजगार का कहना है कि उनके रोजगार के प्रबंध में ध्यान लगाने की अपेक्षा सरकार 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को सौगात बताने का झुनझुना बजाकर पूरे देश में उसी तरह का भ्रम फैला रही है, जिस तरह वह किसानो को तीन कृषि बिलों पर भरमाने की कोशिश कर रही है।