नई दिल्ली. अब स्मार्ट टीवी का जमाना है. वो टीवी जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएं और जो आप फोन पर देखते हैं, वह टीवी स्क्रीन पर भी नजर आए. साथ ही आपके घर का वाईफाई से भी चल सके. अगर आप भी अपने टीवी को स्मार्ट और मोबाइल से सीधे कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आप महज 363 रुपए मासिक पर स्मार्ट टीवी घर ला सकते हैं.
क्रोमा स्टोर पर 32 इंज का टीवी 363 रुपए के मासिक खर्च पर उपलब्ध है. क्रोमा को 32 इंच स्मार्ट टीवी 2HDMI, 2USB पोर्ट के साथ आता है. इसमें एचडी रेडी एलईडी स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले 1366 x 768 pixels है. यानी की आपके टीवी पर वाइड तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
क्रोमा स्टोर पर इस क्रोमा 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 7490 रुपए है. इसमें किसी तरह का कोई टैक्स आपको नहीं देना पड़ेगा. अगर आप चाहें तो इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसे 24 महीने की ईएमआई से लेते हैं तो आपको मंथली महज 363 रुपए ही देने होंगे. इस पर 15 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा. इस तरह 24 माह बाद आपके टीवी की कुल कीमत 8716 रुपए होगी. यानी की केश की बजाय ईएमआई पर ये टीवी लेने पर आपको 1226 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. हालांकि ये एक्स्ट्रा प्राइस देने में कोई हर्ज नहीं है, क्योंकि 363 की मासिक किस्त देना बिल्कुल भी नहीं अखरेगा.