सनी लियोन के पूर्व पोर्न स्टार हैं. बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले सनी ने ढेरों अश्लील फिल्मों में काम किया. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले. हालांकि बाद में उन्होंने केवल अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही अश्लील फिल्में करने का नियम बनाया. इस बीच सनी लियोनी बिग बॉस में नजर आईं. आइए जानते हैं सनी को क्यों करना पड़ा बिग बॉस….
एक इंटरव्यू में सनी लियोन ने बताया कि जब बिग बॉस के लिए उनसे चर्चा की गई, तो उनके दिमाग में आया कि इससे मिलने वाले पैसों से वे अपने नए घर का डाउनपेमेंट दे पाएंगी. सनी ने बताया कि उनकी नई-नई शादी हुई थी और उनको पैसे और घर की जरूरत थी. बिग बॉस को ऑफर लेने से उनको डाउनपेमेंट के पैसे मिल जाते और उनका सपनों का घर बन जाता. इसी के चलते सनी लियोनी ने बिग बॉस के लिए हामी भरी.
हालांकि जब सनी लियोनी ने बिग बॉस के लिए हां की थी, तब वह महेश भट्ट को नहीं जानती थीं. बता दें कि महेश भट्ट ने ही सनी को सबसे पहली बॉलीवुड मूवी में ब्रेक दिया था. उनकी पहली बॉलीवुड मूवी जिस्म 2 थी. महेश भट्ठ ने बिग बॉस के दौरान ही सनी को यह मूवी ऑफर की थी. इसके बाद तो सनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के बतौर काम किया. अब वे बॉलीवुड में पूरी तरह से सेट हो चुकी हैं.