अक्षय कुमार अपनी बेबाकी और हारिज जवाबी के लिए जाने जाते हैं. इसलिए अक्षय ( Akshay Kumar) से पंगा लेने का बॉलीवुड निर्माता, निर्देशक करण जौहर भी साहस नहीं करते. एक बार मनीष पॉल (Maniesh Paul) भी अक्षय की बेबाकी का शिकार हो चुके हैं. एक अवॉर्ड फंक्शन में अक्षय ने मनीष की मां के सामने जमकर इनसल्ट की थी. उस वाकए को मनीष आज भी नहीं भूल पाते हैं.
खुद मनीष पॉल ने एक इंटरव्यू में इस घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि एक बार एक अवॉर्ड शो में अक्षय कुमार मंच से उतर रहे थे. इसी दौरान मनीष ने उनसे एक्टिंग को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर अक्षय तेज आवाज में मनीष पर चिल्लाए. यह देख सेलेब्स दंग रह गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अक्षय इस बात पर इतना भड़क जाएंगे. खास बात ये है कि इस अवॉर्ड शो में मनीष पॉल की मां भी आई हुई थी.
अक्षय ने मनीष को डांटने के अंदाज में कहा कि चुप कर. इसके बाद तो जैसे मनीष को पसीना सा आने लगा. साथ ही मां के सामने अक्षय से डांट पड़ना भी ज्यादा अपमानित करने वाला था. उन्हें पता था कि इस घटना से उनका करियर खतरे में पड़ सकता है. हालांकि मनीष ने जैसा चल रहा था, उस पर ही कायम रहने का सोचा.
इसके बाद मनीष ने अपने सवाल पूछना जारी रखा. दोनों की बातचीत सहज नजर नहीं आ रही थी. हालांकि ये सब होने के बाद अक्ष ने अपनी आवाज को सहज किया और मनीष को उनके मजाकिया अंदाज के लिए बधाई दी. तब जाकर मनीष की सांस में सांस आई और वे डरते हुए मुस्कुराने लगे. अक्षय ने बताया कि वे जानबूझकर मनीष से मजाक पर उतर आए थे.