मुंबई। मॉडल-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी मां को उनके जन्मदिन पर खास सरप्राइज दिया है। उर्वशी ने जन्मदिन के मौक पर जो केक मंगवाया उस पर सोने की परत चढ़ी हुई थी। ये देख उर्वशी की मां मीरा रौतेला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज डाली हैं। इनमें वह मां के बर्थडे का केक कटवा रही हैं। मां-बेटी ने पार्टी ड्रेस पहनी है और दोनों की उम्र ऐसे लग रही है जैसे बहनें हों। इस बात का जिक्र कुछ फैंस ने भी किया। फैंस बोले-उर्वशी की मां उनकी छोटी बहन जैसी दिख रही हैं। बता दें कि कपिल शर्मा शो पर जब उर्वशी एक मूवी के प्रमोशन के लिए गईं थीं, तो कपिल ने भी जोर देकर यह बात कही थी कि उर्वशी की ही तरह उनकी मां भी बेहद खूबसूरत हैं। कपिल उनकी मां की तारीफ करते थक नहीं रहे थे।
दूसरी और उर्वशी ने भी मां के जन्मदिन पर अपनी मन की भावनाएं फोटोज के कैप्शन में उड़ेल दीं। उन्होंने लिखा,’मेरी मॉम को असली सोने की परत वाला केक बर्थडे पर देकर सरप्राइज किया। मेरी मां मीरा रौतेला को जन्मदिन मुबारक। मैं बताना चाहती हूं कि मैं मां के बिना कुछ नहीं हूं। रोज सुबह जब मैं जागती हूं, तो मैं आपको हमेशा धन्यवाद देती हूं। मेरे पास आपका गाइडेंस, प्यार और दिल है जो हमेशा मुझे बिना शर्त के प्यार करता है। मेरे दिल में आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है। मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी। चाहे मैं कहीं भी जाउं और किसी से भी मिलूं, मेरे लिए आप हमेशा नंबर वन रहोगे। आप और पिता जी जैसी बेस्ट बेटी चाहते थे,ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रही हूं। हर साल मैं इस दिन का इंतजार करती हूं। आप मेरे लिए इतने स्पेशल हैं कि जीवन में आपसे बड़ी कोई चीज नहीं है। मुझे और मेरे भाई यशराज को जन्म देने वाली मां को जन्मदिन की बधाई। आपके बच्चे आपसे हमेशा प्यार करते हैं।’