एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद का फैशन सेंस देखकर कोई भी दंग रह सकता है। आए दिन उर्फी अपने फैशन को लेकर नए नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। कभी घड़ी तो कभी घास और कभी बेकार चीजों से बनाई हुई ड्रेसेस पहनकर उर्फी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहती है। इस बार भी ने एक नए अंदाज में अपने फैशन को लॉन्च किया है और 20 बार घास के और झाड़ के बने ड्रेस पहन कर सामने आई है।
उर्फी ने अपने टॉप एरिया में हरे घास जैसा अच्छा बना हुआ है और नीचे की स्कर्ट के रूप में सूखे झाड़ के अवशेष जैसा आउटफिट धारण किया है। कुल मिलाकर उर्फी जंगल में पाए जाने वाले किसी छोटे से बगीचे जैसी नजर आ रही है। जहां कुछ एरिया हरा भरा है, तो कुछ सूख चुका है। सोशल मीडिया पर उर्फी की यह फोटोस आने के बाद लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं। इनमें से कुछ यूजर्स ने उसी के नए ड्रेस को घास और झाड़ बताया है।
इसके साथ ही इस तरह की ड्रेस के लिए उर्फी का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। उसने लिखा है कि यह घास देखकर बकरी छोड़ने का मन करता है। बकरी छोड़ दी तो वह इस ड्रेस की सारी घास खा जाएगी। वहीं कुछ उसने उसी का बचाव करते हुए लिखा है कि उन्हें जो पसंद आए और जैसा अच्छा लगे वह पहन सकती हैं इस बारे में उन्हें किसी को राय देने की आवश्यकता नहीं है।