सुभाष राज
{स्वतंत्र पत्रकार}
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म उद्योग यानि बॉलीवुड की जिन हस्तियों को देखने के लिए समूचे हिंदुस्तान में फैंस की भीड़ उमड़ती है, उनको भारत के रईस एक ऐसा दिहाड़ी मजदूर समझते हैं, जिसे उसकी दिहाड़ी देकर खाना परोसने से लेकर नाचने तक का काम कराया जा सकता है. ये खबर एक विदेशी वेबसाइट के हिंदी संस्करण ने दी है. उसने एक अभिनेता के हवाले से खुलासा किया है कि मुंबई के कुछ खास अमीरों की कोठियों में उन्हें गेट पर बने वेटिंग हॉल में बिठा दिया जाता है और सिर्फ काम के वक्त ही अंदर प्रवेश मिलता है.
इस पूरी खबर की डिटेल आप प्वाइंट टू प्वाइंट इस तरह जानें.
साल में एक से अधिक सौ करोड़ कमाई क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों के बॉलीवुड के एक खास अभिनेता का कहना है कि उस रईस के घर पर हमें एक कोने में बिठा दिया जाता है.
उस अमीर का 27 मंज़िला घर छह लोगों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसमें आठ लोग रहते हैं.
वेबसाइट ने अभिनेता के हवाले से कहा है कि उधर फ़िल्म वाले लोग जाते हैं तो एक कोने में बिठा दिया जाता है.
अंदर रहने वाले रईस उन्हें पूछते तक नहीं हैं. अभिनेता ने वेबसाइट संवाददाता से कहा कि इन लोगों के पास इतना पैसा है कि पूरा बॉलीवुड भी उनके सामने भिखारी लगता है.
वेबसाइट ने अमीर की रईसी पर केन्द्रित ये बातें बताने वाले अभिनेता का नाम उजागर नहीं किया है लेकिन उसने ये कहकर एक्टर के नाम का इशारा किया है कि उसके यहां होने वाले समारोह में सलमान खान स्टेज पर बैक डांस करते हैं.
इस खुलासे से अनुमान लगा लें कि उसकी बेटी की शादी में खाना परोसने वाले अमिताभ बच्चन और आमिर खान फीस लेकर ये काम कर रहे थे. गुजराती बनिया है ये परिवार. वैसे भी गुजराती बनिये बहुत अधिक पैसे वाले होते हैं.
मुंबई का फिल्मी मीडिया भी मानता है कि अभिनेताओं की हैसियत अमीरों के सामने कुछ भी नहीं है. इस बात की ताकीद मरहूम राजू श्रीवास्तव ने भी अपने एक कॉमेडी वीडियो में खुलकर कही है. उसने एक मारवाडी सेठ के घर पर जन्मदिन पार्टी में कॉमेडी शो किया था. शो में राजू ने मारवाडी सेठ के लाडले छोटे बच्चे और सेठ के बीच होने वाले संवाद को अपने अंदाज में दोहराया था.
अभिनेताओं का एक और काला पक्ष भी है. वह मुंबई के अंडर वर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. बॉलीवुड समेत भारत की तमाम फिल्म इंडस्ट्री अंडर वर्ल्ड के भाई लोगों के सामने न सिर्फ घिघियाते हैं बल्कि उनकी सेवा में हर समय तैयार रहते हैं. कई अभिनेत्रियों के अंडर वर्ल्ड के भाइयों से अंतरंग संबंध भी हैं.