मुंबई। नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के गोकुलधाम सोसाइटी में होने वाला है गणतंत्र दिवस का जश्न और इसी सिलसिले में सोसाइटी में जोरो- शोरो से तैयारियॉँ भी शुरू हो चुकी है।
गणतंत्र दिवस को लेकर उत्सुक सोसायटी
इस बीच, इस सब में भिड़े और टप्पू सेना के हाथों से एक गड़बड़ होते होते बच जाती है। दोनों एक ही काम करने के लिए दो अलग डेकोरेटर्स बुलाते हैं। सौभाग्य से यह स्थिति बिना कोई परेशानी से हल हो जाती है और फिर एक बार सभी तैयारियां शुरू होती हैं। गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्सुक हो गए हैं।
महिला मंडल की तैयारी
सोसाइटी की महिला मंडल सब्ज़ी खरीदने कम्पाउंड में एकत्रित हो जाती हैं और बातों बातों में गणतंत्र दिवस पर कुछ विशेष तैयारी करने का प्लान बनाती हैं। सभी महिलाएं एक दूसरे के साथ चर्चा कर एक सरप्राइज प्लान करती हैं और उसे खुद ही अमल करने का ठान लेती हैं। वहीं, दूसरी ओर सोसाइटी के पुरुष भी कुछ अलग ओर भव्य प्लान करने का विचार कर रहे हैं पर किसी के भी प्लान पर सहमति नहीं मिल पा रही हैं। इसी बीच महिला मंडल अपने प्लान के अनुसार सारी तैयारियां कर देती हैं। प्लान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए वह टप्पू सेना और पुरुषों को सोसाइटी कंपाउंड या बालकनी में आने से सख्त मना कर देती हैं।
क्या है सरप्राइज
महिला मंडल ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ खास प्लान किया है और वे सभी इसे लेकर काफी उत्सुक भी हैं। वहीं, सोसाइटी के अन्य सदस्य यह जानना चाहते हैं कि आखिर महिला मंडल ऐसा क्या खास सरप्राइज प्लान कर रही हैं। बेशक महिला मंडल का सरप्राइज सबको चकित करने वाला है। क्या होगा वह सरप्राइज जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोमवार से शुक्रवार रात सब टीवी पर।