सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है 3 का टीजर हाल ही रिलीज किया गया है. इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सलमान खान भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए टाइगर जिंदा है 3 के साथ तैयारी से आ रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि उनकी इसी सीरीज की पिछली फिल्म यानी कि टाइगर जिंदा है 2 ने 424 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बता दें कि टाइगर जिंदा है सीरीज की यह तीसरी किस्त है. इससे पहले साल 2012 में सलमान और कैटरीना स्टारर टाइगर जिंदा है रिलीज की गई थी. 15 अगस्त के दिन रिलीज इस मूवी ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था. पहले ही दिन फिल्म ने 33 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके साथ ही मूवी का कुल कलेक्शन 263 करोड़ रुपए रहा था. इस मूवी को सभी ने सराहा था.
इसकी शानदार सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया गया. टाइगर जिंदा है 2 में भी कैटरीना और सलमान की जोड़ी को रिपीट किया गया. इसका भी वही जादुई असर हुआ. 2017 के आखिरी महीने में रिलीज इस मूवी ने पहले ही दिन 38 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग की थी. मूवी का कुल कलेक्शन 424 करोड़ रुपए रहा. इसी के साथ टाइगर जिंदा है 3 की घोषणा हो गई. पार्ट 2 के कलेक्शन से जाहिर की है कि निर्माता अब 500 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हाल ही में सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान की जवान मूवी ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्मों के प्रति सकारात्मक माहौल को देखते हुए इस फिल्म के 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में संशय कम ही नजर आता है.