तारक मेहता शो के कलाकारों का एक के बाद एक शो छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है और यह नाम है शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा का। प्रिया अहूजा शो के शुरुआती दौर से जुड़ी हुई थी और उनके पति भी इस शो को डायरेक्ट कर रहे थे। हालांकि रीता ने शो छोड़ते समय मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
प्रिया ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि उसने अपना अधिकारिक रिजाइन शो के मेकर्स को भेजा था लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। प्रिया का आरोप है कि मेकर्स ने मेरे रिजाइन का जवाब नहीं देते हुए मेरी जगह किसी और एक्ट्रेस को शो में शामिल कर लिया और उस पर आधारित एपिसोड भी बनाए। प्रिया का आरोप है कि शो के मेकर्स अक्सर ऐसा करते हैं क्योंकि वह लोगों को दुखी देखकर मजे लेते हैं।
प्रिया ने सीधे शो के निर्माता अजीत मोदी पर शेडिस्ट होने का आरोप लगाया है। प्रिया यह भी कहती है कि जब से उनके पति मालव राजदा ने शो के निर्देशक के रूप में अपना काम छोड़ा है तभी से निर्माता उन्हें बाहर निकालने की जुगत में लगे हुए थे। प्रिया का कहना है कि जब मेरे पति मालव शो को डायरेक्ट कर रहे थे तब भी उन्होंने इस बात का कोई भी अतिरिक्त फायदा नहीं उठाया वह हमेशा सामान्य कलाकारों की तरह ही पेश आती थी। बावजूद इसके निर्माताओं को यह सकता कि मैं अपने पति के डायरेक्टर होने का नाजायज फायदा उठा रही हूं।
प्रिया का दावा है कि उनके पति मालव को भी निर्माताओं ने दूर व्यवहार करके ही बाहर का रास्ता दिखाया था। जब मानव ने अपना रिजाइन निर्माताओं को सौंपा और कुछ दिनों का समय दिया तो निर्माताओं ने एक दिन अचानक उन्हें शो में नहीं आने के लिए मना करवा दिया था। जबकि उनके भी हुए टाइम को पूरा होने में कई दिनों का समय शेष था।