11 अगस्त को देश के सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज की गई। एक फिल्म है सनी देओल और अमीषा पटेल की भूमिकाओं से सजी गदर 2 (Gadar 2) । वही इसके सामने मुकाबले में आई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ओएमजी 2 (OMG 2) । दोनों ही फिल्में अपनी मूल फिल्म का दूसरा पार्ट है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से पहली बार में शानदार रिस्पांस मिला था। इसलिए इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला बनता है। जानते हैं कि पहले दिन दोनों में से किस दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया और किस कम:
बात करें सनी देओल की फिल्म गदर 2 की, तो इस मूवी ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन सफलता के परचम लहरा दिए। मूवी को एडवांस बुकिंग टिकट्स का भी खूब फायदा मिला। रिलीज से पहले ही गदर 2 को 2000000 लोगों ने एडवांस में बुक कर लिया था। इससे जाहिर है कि पहले दिन इस मूवी की धमाकेदार ओपनिंग होनी ही थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सनी देओल की गदर टू ने पहले ही दिन ₹400000000 का बिजनेस कर कमाल दिखा दिया। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार तीसरे दिन रविवार और 15 अगस्त का अवकाश होने के चलते इस मूवी को 100 करोड़ के क्लब में जल्द से जल्द जाने में कोई नहीं रोक सकता है।
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। हालांकि यह मूवी सनी देओल की गदर 2 को पहचानने में नाकामयाब रही। पहले दिन इस फिल्म ने 9 करोड रुपए का बिजनेस किया। हालांकि वीकेंड और 15 अगस्त के अवकाश के दिन इस फिल्म की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि दोनों फिल्मों में से किस फिल्म को दर्शन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और कौन किसे मात देती है।