भारतीय नागरिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई कर ली कि उनकी फिल्म OMG 2 के पुराने घाटे की भरपाई हो गई। ओएमजी तूने 15 अगस्त को 18.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह इस फिल्म का अब तक का सबसे ज्यादा एक दिन का कलेक्शन है।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 15.3 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी की रविवार को 17.55 करोड़ रुपए की कमाई की। ओमजी 2 को चौथे दिन यानी कि सोमवार को थोड़ी कम कमाई हुई और महज 12 करोड़ ही कलेक्शन आया। हालांकि इस घाटे की भरपाई फिल्म ने मंगलवार को यानी की रिलीज के पांचवें दिन 18.50 करोड़ की कमाई कर पूरा किया। कुल मिलाकर रिलीज के 5 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 73.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब यह फिल्म इस रविवार तक 100 करोड़ के क्लब में जाने की तैयारी कर रही है।
इस बीच इस बीच अक्षय कुमार ने अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अक्षय ने 15 अगस्त को ट्विटर पर जानकारी शेयर की कि अब उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिल गया है। यानी कि अब अक्षय कुमार की आधिकारिक नागरिकता कनाडा की न होकर भारतीय हो गई है। भारतीय नागरिकता से जुड़े कागजात अक्षय ने अपनी पोस्ट के साथ शेयर किए हैं। इस पर फैंस ने अक्षय को बधाई दी है।