खाटू श्याम जी को लेकर गायकों ने कई तरह के भजन बनाए और गाए हैं. इनमें से कुछ भजन लोकप्रियता की हदें पार कर चुके हैं. कुछ भजन स्लो तो कुछ तेज म्यूजिक के साथ पेश किए गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं, किन भजनों पर झूम उठते हैं खाटू श्याम के भक्तः
1. हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है…
ये भजन कन्हैया मित्तल की आवाज में है. इस भजन को श्याम भक्तों ने खासा लोकप्रिय बना दिया है. भजन में गायक श्याम बाबा से अपनी पीड़ा बताते हुए सफल और खुशहाल बनाने की विनती करता है.
2. अब ना प्यारे वक्त है आराम का
ये भजन खाटू श्याम मेले पर आधारित है. इसमें गायक भक्तों के उत्साह की बात कह रहा है. यह भजन बाबा श्याम के मेले और एकादशी पर खूब बजाया जाता है.
3. तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
श्याम भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय इस भजन को सुन भक्त भाव विभोर हो जाते हैं. अलग-अलग गायकों ने इसे अपनी आवाज में बेहतरीन तरीके से पेश किया है.
4. घूंघटियो आडे आग्योजी
ये भजन भी श्याम भक्तों का काफी पसंद है. इसमें बताया गया है कि श्याम दरबार में दर्शन करते समय कुछ ऐसा हुआ कि श्याम बाबा के दर्शन अच्छे से नहीं हो पाए. इस बात को कहते हुए गायक खाटू श्याम से एक और मौका देने की विनती करता नजर आता है.
5. देना है तो दे दे सांवरे
यह भजन जितना पुराना है, उतना ही लोकप्रिय. गायक पंडित राम अवतार शर्मा की आवाज में यह भजन दिलों को छू जाता है. इस भजन में भक्त अपने श्याम प्रभु से शिकायत कर रहा है और कह रहा है कि उसे देने में श्याम कमी क्यों कर रहे हैं. और अगर उन्हें कृपा करनी है तो क्यों नहीं कर रहे हैं. इस भजन से श्याम भक्त अपने आपको खूब जोड़ते आए हैं.