मुंबई। देश के गणतंत्र दिवस पर लोगों ने जमकर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। दिल्ली की परेड पर सबका सीना चौड़ा हुआ। किसानों का उपद्रव देख निराशा भी हुई। इस दिन एक्ट्रेस कंगना रानौत ( Kangana Ranaut ) ने एक के बाद एक ट्विट कर वो सब दोहराया जो वे किसान आंदोलन ( Kisan Tractor Rally ) की शुरूआत में बोल रही थीं। एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) सहित उन सभी को आड़े हाथों लिया जो किसान आंदोलन को बढ़चढ़ कर सपोर्ट कर रहे थे।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354002309974532096
‘मैंने किसान को आतंकवादी बुलाया है’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि वैसे भारतीय जो मौजूदा किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं, वे आतंकवादी हैं। कंगना रनौत ने गणतंत्र दिवस पर ट्वीट किया, छह ब्रांडों ने मेरे साथ अनुबंध रद्द कर दिया। कुछ पर पहले से ही हस्ताक्षर किए थे, कुछ पर करने वाली थी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान को आतंकवादी बुलाया है इसलिए वे मुझे अपना एंबेसेडर नहीं बना सकते। आज मैं इस दंगे को समर्थन दे रहे एंटी नेशनल ब्रांड को आतंकवादी कहना चाहूंगी।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354001019722731520
‘किसानों के विरोध का समर्थन करता है उसे जेल भेजा जाना चाहिए’
अभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने कहा, आज हम दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारी कोई प्रतिष्ठा नहीं बची हुई है। हमें परवाह नहीं है कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैं, हम उनके सामने नग्न अवस्था में बैठ सकते हैं। अगर यह चलता रहा तो, इस देश में कोई प्रगति नहीं होगी। जो कोई भी इस तथाकथित किसानों के विरोध का समर्थन करता है उसे जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने हमारे देश, सरकार और सुप्रीम कोर्ट को मजाक में बदल दिया है।’
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1353966011217805312
गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर किसानों ने अपने झंडे को फहराया, जिसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कंगना ने यह टिप्पणी किया।