जानी-मानी अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय राजनेताओं को लेकर अशिक्षित शब्द का प्रयोग किया। इसके बाद में काजोल की शिक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कॉलिंग शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख कर अब काजोल ने इस पर अपना स्पष्टीकरण शेयर किया है।
काजोल ने अपने ट्विटर पर लिखा की मैं केवल शिक्षा और इसकी महत्वता के बारे में अपनी बात रख रही थी मेरा इरादा किसी भी राजनेताओं को नीचा दिखाना नहीं था हमारे देश में कुछ ऐसे नेता हैं जो देश को सही दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
अब आइए जानते हैं कि काजोल को यह स्पष्टीकरण क्यों देना पड़ा और उसके पीछे क्या वजह है। काजोल ने वेबसाइट डेक्विंग से हाल ही में बातचीत करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात की थी महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए काजोल ने शिक्षा पर भी बोलना शुरू कर दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में राजनेता हैं जिनका शैक्षणिक बैकग्राउंड कुछ भी नहीं है। मैं माफी चाहती हूं लेकिन मैं यह कहूंगी और कहती रहूंगी। हम ऐसे कुछ नेताओं की द्वारा शासित किए जा रहे हैं जिनका स्वयं का कोई व्यूप्वाइंट नहीं है जो कि शिक्षा से मिलता है। काजोल के इसी बयान के बाद हल्ला मच गया खासकर पॉलिटिकल सर्किल में काजोल के इस बयान की खासी निंदा की गई सोशल मीडिया पर भी काजोल और उनके पति की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े किए जाने लगे लोगों ने कहा कि स्वयं काजोल उनके पति कम पढ़े लिखे हैं इसके अलावा कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉलीवुड को राजनीति के बारे में टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है क्योंकि इसमें उनका ज्ञान है इस बारे में वे जानते नहीं उस बारे में टिप्पणी इसको नहीं करनी चाहिए।