भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आ सकते हैं। वह संभवत किसी एक्शन मूवी में बतौर हीरो नजर आ सकते हैं। धोनी की पत्नी साक्षी ने हाल ही में इस बारे में जानकारी शेयर की है।
साक्षी ने अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड के एक इवेंट में सवालों का जवाब देते हुए ऐसा खुलासा कर दिया जिससे कि धोनी के फैंस काफी उत्साहित हैं। जब साक्षी से धोनी के ऐज हीरो काम करने का सवाल किया गया, तो साक्षी ने बताया की अगर कोई ऐसा प्रोजेक्ट आएगा तो धोनी जरूर करेंगे। क्योंकि एक्टिंग वह पहले से ही विज्ञापनों के लिए कर रहे हैं। धोनी कैमरा के सामने शर्माते नहीं हैं। उन्होंने 2006 से ही विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू कर दिया था इसलिए उसे कैमरा से डरते नहीं है. अगर कुछ अच्छा ऑफर आएगा तो वह जरूर करेंगे. साक्षी ने बताया कि उन्हें एक्शन पसंद है और अगर उनको ऐसे हीरो फिल्म में लिया गया तो वह जरूर एक एक्शन मूवी होगी. साथ ही धोनी मूवी तभी करेंगे जब उसकी कहानी अच्छी होगी और उस फिल्म से कोई अच्छा मैसेज दिया जाएगा. वे कहती हैं कि वे असल जिंदगी में भी एक सुपर हीरो की तरह है और एक फिल्म में भी सुपर हीरो की तरह ही नजर आएंगे।
आपको बता दें कि धोनी ने प्रोडक्शन कंपनी खोली है। इस प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड है। फिलहाल धोनी और उनकी पत्नी इस फिल्म के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। जल्दी ही धोनी और उनकी पत्नी की नजर बॉलीवुड में कोई नया प्रोजेक्ट करने की है. इसके साथ ही लगातार लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी खुद दी फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई दे सकते हैं।