सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने 15 अगस्त को रिकॉर्ड कमाई करके इतिहास बना दिया है। इस फिल्म ने इस 15 अगस्त को इतनी कमाई की ना केवल बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड बन गया बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों को बैठाने की जगह भी नहीं मिली। इसकी ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए अब शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है।
बता दें कि सिनेमाघरों में गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 229 करोड़ रुपए हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन स्वतंत्रता दिवस को ₹55 करोड़ हुआ। ग़दर 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके दूसरे दिन फिल्म को 43 करोड़ रुपए का बिजनेस मिला। तीसरे दिन यानी की रविवार को इस फिल्म ने 51 करोड़ रुपए का कारोबार किया। चौथे दिन यानी कि सोमवार को इसकी कमाई घटकर 38 करोड़ रुपए रह गई। हालांकि इसकी भरपाई 15 अगस्त को फिल्म को मिले 55 करोड़ रुपए की कमाई से हो गई। इस तरह इस फिल्म के अब तक के कलेक्शन ने द केरला स्टोरी को पीछे छोड़ दिया है।
अब शाहरुख खान की पठान निशाने पर
गौरतलब है कि भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक शाहरुख खान की पठान ने भारत में कुल मिलाकर 543 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। पठान का पूरे विश्व भर में कलेक्शन हजार करोड रुपए को पार कर गया था। अब जिस तरह से गदर टू रोजाना करीब ₹40 करोड़ कमा रही है। इससे लगता है कि अगले रविवार तक फिल्म 500 करोड़ का कारोबार आसानी से पूरा कर लेगी और इस तरह यह फिल्म शाहरुख खान की पठान को पछाड़ देगी।