सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार मूवी गदर 2 का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म अब 200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक पहुंचने वाली है। और वह भी रिलीज के पांचवे दिन। इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और सभी बड़े सितारों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
गौरतलाप है कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 पिछले शुक्रवार यानी की 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 139 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। रिलीज के चौथे दिन यानी कि सोमवार को इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह चौथे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 173.88 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म समीक्षकों की मां ने तो यह फिल्म पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को 200 करोड़ के क्लब में आसानी से प्रवेश कर जाएगी। इस तरह 200 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई 5 दिनों में करने वाली है शायद पहली फिल्म होगी।
बता दें कि ग़दर का पहला पाठ 23 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। पहले पार्ट में भी सनी देवल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिली थी। उस जमाने में भी इस फिल्म ने इसी तरह ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकार्ड ध्वस्त किए थे जो आज भी कायम है। माना जाता है कि यह बॉलीवुड की सबसे पहली बहस फिल्म है जिसने कमाई के मामले में नए नए रिकॉर्ड कायम किए।
ग़दर 2 के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म को उतना दर्शकों का रिस्पांस नहीं मिला जितना ग़दर 2 को मिला है। रिलीज के तीसरे दिन तक यानी कि रविवार तक फिल्म का कलेक्शन 73 करोड रुपए के आसपास रहा। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के अवकाश के दिन को देखते हुए यह फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है।