नई दिल्ली। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ( BJP Leader Kapil Mishra ) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की प्रमुख भूमिका वाली वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav Web Series) पर दलित विरोधी और हिंसा भड़काने वाली जहरीली वेब सीरीज का आरोप लगाते हुए बैन करने की मांग की है। कपिल ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ( Prakash Javdekar ) को अपने ट्वीट में टैग करते हुए अपनी बात रखी है। साथ ही कपिल ने वीडियो मैसेज से मंत्रालय और लोगों को मैसेज शेयर किया है।
Tandav is anti Dalit and full of communal hatred against Hindus
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
Please write to @PrakashJavdekar ji
Email : minister.inb@gov.in#BanTandavNow
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1350285350514483207
कपिल मिश्रा ने 16 जनवरी से इस वेब सीरीज के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दी। इसके बाद लगातार किए गए ट्वीट और रीट्विट में कपिल ने बैन की मांग की। नेता ने मंत्री प्रकाश जावडेकर का आधिकारिक ईमेल आईडी ट्वीट में शेयर करते हुए लोगों से मंत्री को बैन की अपील का मेल करने की बात कही है।
सुबह से लाखों ट्वीट सारे देश से#BanTandavNow
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
तांडव जैसी दलित विरोधी, हिंसा भड़काने वाली जहरीली वेब सीरीज को बैन करें
समय आ गया हैं देश मे OTT Platforms को रेगुलेट किया जाएं @PrakashJavdekar जी
सारे देश की आवाज #BanTandavNow pic.twitter.com/xOwAsUtRAQ
इसके अलावा सोशल मीडिया पर बायकॉट तांडव का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने इस वेब सीरीज को बायकॉट करने की बात कही है। कई यूजर्स ने विरोध जताने के लिए आईएमबीडी पर सीरीज की रेटिंग कम देने की भी अपील की है। साथ ही ओटीटी पर बन रहे कंटेंट पर सेंसर की मांग की है।
ये है मामला
हाल ही सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई। इसके स्ट्रीम होते ही लोगों का ध्यान एक ऐसे सीन पर गया जिसमें आपत्तिजनक बातें की गई हैं। सोशल मीडिया पर तैर रहे सीरीज के एक वीडियो क्लिप में अभिनेता जीशान एक नाटक में भगवान शिव के रोल में हैं। कोट पेंट पहने जीशान के हाथ में त्रिशूल है और मुंह पर नीले रंगी पट्टी पोती हुई है। यहां भगवान राम और शिव को सोशल मीडिया स्टार बताकर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा बताई गई है। जीशान एक जगह गाली—गलौच का प्रयोग करते देखे गए। इसी सीन में ‘आजादी’ का सही मतलब समझाने की कोशिश की गई है। बता दें कि इसी ‘आजादी’ अवधारणा को लेकर देश में बवाल मच चुका है। कई ऐसे वीडियो सामने आए थे जिसमें आजादी के साथ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे।