अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ओएमजी 2 धीरे-धीरे दर्शकों को लुभा रही है। रिलीज के चौथे दिन यानी कि सोमवार को फिल्में अच्छी खासी कमाई की। 15 अगस्त के अवकाश के दिन यह कमाई और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। सोमवार को इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
गौरतलब है कि ओएमजी 2 पिछले शुक्रवार को यानी 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज की गई थी। रिलीज के पहले दिन ओमजी 2 ने 12 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था। इसके बाद शनिवार को इस फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर 17.55 करोड़ की कमाई हुई। इसके बाद सोमवार को 12.6 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह अब यह फिल्म अब तक 55.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
दूसरी तरफ बात करें सनी देओल के गदर 2 की तो दोनों में अब कोई कंपटीशन नहीं बचा है। गदर 2 ने चौथे दिन तक 173 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी। उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त के छुट्टी वाले दिन यह फिल्म अपना 200 करोड़ का कारोबार कर लेगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अधिकतम 300 से 400 करोड़ के बीच बिजनेस करेगी। वही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, 100 करोड़ या इससे कुछ ज्यादा तक सिमट कर रह जाने वाली है।