बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ओमजी 2 (OMG 2) अब 100 करोड़ के आंकड़े के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई है। फिल्म की 11 अगस्त के बाद कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि शनिवार और रविवार के कलेक्शन के बाद यह फिल्म बड़ा आंकड़ा पार कर लेगी जो करीब 1 करोड़ 25 लाख तक जा सकता है।
इससे पहले फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार पर 5.60 करोड रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस कलेक्शन के साथ ही मूवी का रिलीज से लेकर अब तक का कलेक्शन 90 करोड़ को पार कर चुका है। दूसरी ओर विदेशों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी जोड़ दिया जाए तो अक्षय कुमार की ओएमजी तू पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।
बताया जाता है कि रिलीज के दूसरे सप्ताह में ओमजी 2 को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। सिनेमा घरों में पहले के मुकाबले ज्यादा दर्शन देखने आ रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज किया है। इस मैसेज में अक्षय ने दोनों फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा की है। हालांकि मजेदार बात यह है कि सनी देओल की गदर 2, 300 करोड़ का बिजनेस कर पहले ही ओमजी 2 को कोसों दूर छोड़ आई है।
एक तरफ जहां ओएमजी , 100 करोड़ का बिजनेस करने के नजदीकी है वही गदर 2 (Gadar 2) 325 करोड रुपए के बिजनेस के साथ काफी आगे निकल गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज के तीसरे सप्ताह में 500 करोड़ के करीब आसानी से पहुंच जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो यह फिल्म शाहरुख खान की मूवी पठान को भी पीछे छोड़ सकती है।